अलाया अपार्टमेंट हादसा में हुई एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने मोहम्मद तारिक को किया अरेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आज शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को पुलिस गिरफ्तार कर किया था। वहीं पुलिस अब फहद याजदानी की तलाश कर रही है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि दो मौतों के बाद मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने यह केस दर्ज कराया है। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रेस्क्यू टीम ने 14 लोगों को बचा लिया है। जबकि इस हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की मां और पत्नी समेत तीन महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से मांगा गया संपत्ति का विवरण

संबंधित समाचार