अयोध्या : पुलिस ने पकड़ा काला बाजारी के लिए जा रहा सरकारी राशन

अयोध्या : पुलिस ने पकड़ा काला बाजारी के लिए जा रहा सरकारी राशन

अमृत विचार,अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दोपहर बाद देवकाली ओवरब्रिज के पास से दो ई-रिक्शा पर लदा 16 बोरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल पकड़ा है। चर्चा है कि यह राशन काला बाजारी के लिए जा रहा था। पुलिस ने राशन जब्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सूचना आपूर्ति विभाग को दी है।

बताया जा रहा है कि देवकाली क्षेत्र स्थित एक मैरिज लॉन के पास स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन कार्ड धारकों में वितरण के लिए आये चावल की खेप में से 16 बोरी चावल दो ई-रिक्शा के माध्यम से बिक्री के लिए दर्शननगर भेजा जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी तो देवकाली पुलिस ने चौराहे के पास से राशन को पकड़ लिया। एक ई-रिक्शा पर 7 बोरी और दूसरे पर 9 बोरी चावल लदा मिला था। जिसको पुलिस ने अपनी कब्जे में लिया है। 

सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि काला बाजारी की आशंका में दो ई-रिक्शा पर लद कर जा रहा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 16 बोरी चावल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सूचना आपूर्ति विभाग को दी गई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : इंटैक अयोध्या अध्याय की वेबसाइट का शुभारंभ

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक