पीलीभीत: प्रधानी की रंजिश में अवैध पट्टों की शिकायत ने लगा दी धार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधान के बेटे विजय शर्मा की हत्या के पीछे 24 घंटे चली छानबीन के बाद प्रधानी की रंजिश भी निकलकर आ रही है। दशकों से चली आ रही इस रंजिश में उस वक्त और धार लग गई जब मृतक द्वारा दूसरे पक्ष को किए गए अवैध पट्टे की शिकायत की गई और फिर जांच में पट्टे निरस्त भी हो गए। उसके बाद शासन के निर्देश पर तालाबों की खुदाई को कार्रवाई तेज की गई तो विवाद बढ़ता ही चला गया और शिकायतकर्ता की हत्या पर आकर अंत हुआ। फिलहाल, हत्यारोपी दूसरे दिन भी पुलिस हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। टीम गहनता से प्रकरण की छानबीन में जुटी हैं। एएसपी ने भी गांव पहुंचकर हालात परखे।  

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फसल की रखवाली करने गए पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, शव फंदे से लटकाया

घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बैरा में गुरुवार रात को हुई। यहां के रहने वाले पूर्व प्रधान के बेटे विजय शर्मा (40) पुत्र शिवदास शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बाद खुदकुशी का रूप देते हुए शव को पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया। शुक्रवार सुबह जब फंदे से लटकता शव मिला तो हड़कंप मच गया। देर शाम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही यादवेंद्र, धीरेंद्र और राघवेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। हत्यारोपी और मृतक के परिवार के बीच प्रधानी की पुरानी रंजिश की जानकारी पुलिस को हुई है। 

बताते हैं कि हत्यारोपियों के परिवार में भी प्रधानी रही है। उस वक्त हत्यारोपियों के नाम पर करीब 12 बीघा जमीन का पट्टा करा दिया गया था। जिसकी शिकायत मृतक विजय के द्वारा अधिकारियों से की गई। इस शिकायत की जांच हुई तो जिस जमीन को सालों से हत्यारोपी जोत रहे थे, वह तालाब निकला। फिर जमीन को तालाब में ही दर्ज करा दिया गया था। इस कार्रवाई के बाद दोनों परिवारों के बीच चली आ रही रंजिश को और धार लग गई। इतना ही नहीं शासन के निर्देश पर तालाबों की खुदाई का काम जनपद भर में चल रहा है। इसी में संबंधित तालाब की खुदाई को लेकर भी प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई बढ़ी।

ग्रामीणों की मानें तो इसे लेकर पांच-छह दिन पहले ही टीम गांव पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान गाली गलौज के साथ ही धमकियां दी गई थी। उसके बाद फसल की रखवाली करने गए विजय की हत्या हुई तो परिवार की ओर से इसी रंजिश का हवाला देते हुए एफआईआर करा दी गई है। नामजद किए गए हत्यारोपी घर से फरार है। ऐसे में उन पर संदेह और गहरा गया। शनिवार को एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी भी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के घर की तरफ गए। ग्रामीणों से भी संपर्क साधकर गहनता से जानकारी जुटाई गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक विजय की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पिता की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। गांव पहुंचकर जानकारी की गई है। हत्यारोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं। टीमें लगी हुई हैं। सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल चल रही है। - डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत जंक्शन का डीआरएम ने लिया जायजा, दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार