हल्द्वानीः प्राधिकरण से मंजूर नक्शे के खिलाफ बेसमेंट खोदने पर भवन सील

हल्द्वानीः प्राधिकरण से मंजूर नक्शे के खिलाफ बेसमेंट खोदने पर भवन सील

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत बेसमेंट खोदने पर भवन को सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह/संयुक्त सचिव प्राधिकरण ने बताया कि सीमांचली कोठारी निवासी दमुवाढूंगा बंदोबस्ती ने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कराया था। 

उन्होंने इस मानचित्र की आड़ में अलग निर्माण करते हुए बेसमेंट खोद दिया। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर इसकी जांच की और पुष्टि होने पर भवन निर्माण को सील कर दिया है। 

चेतावनी दी कि यदि सील भवन में निर्माण किया तो भवन ढहाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। टीम में अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक मनोज कुमार, राकेश आर्य, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।

हल्द्वानीः रोडवेज बसों का चक्काजाम होने पर 31 को चलेंगी प्राइवेट बसें  - Amrit Vichar