रामपुर : स्टेट हॉकी टूर्नामेंट...संघर्षपूर्ण मुकाबले में शाहजहांपुर की टीम ने बरेली को 3-2 से दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एक तरफा मुकाबले में दूसरे मैच में कन्नौज की टीम ने 5-4 गोल से दर्ज की जीत, मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हॉकी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन 

रामपुर, अमृत विचार। स्व. मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हॉकी बाल थ्रो और बुलंदी का प्रतीक गुब्बारों को हवा में उड़ाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को दो मैच खेले गए, उद्घाटन मैच अपराह्न 3:30 बजे प्रिंस क्लब शाहजहांपुर और डीएचए बरेली के बीच खेला गया। जिसमें प्रिंस क्लब शाहजहांपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीएचए बरेली को 3-2 गोल से शिकस्त दे दी। इससे पहले बैंड बाजे की धुन पर अतिथियों का स्वागत किया गया। 

स्वार रोड स्थित यंगमैन हॉकी ग्राउंड पर स्व. मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट  हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बैंड बाजे की धुन पर शहर विधायक ने हाकी खेलकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने शहर विधायक आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने दोनों टीमो से परिचय कर गुब्बारे हवा में उड़ाकर हॉकी से बाल थ्रो कर किया। यंगमैन मैदान पर टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए उदघाटन मैच अपराह्न 3:30 बजे प्रिंस क्लब शाहजहांपुर और डीएचए बरेली के बीच संघर्षपूर्ण खेला गया। उद्घाटन मैच शाहजहांपुर की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 गोल से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। शाहजहांपुर की ओर से पहला गोल 9वें मिनट में राहुल ने किया उसके बाद मुशीर और अभय ने गोल कर जीत दर्ज कराई। 

image from rampur 02

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से पूर्व दोपहर एक बजे कन्नौज और पीलीभीत की टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें एक तरफा मुकाबले में कन्नौज ने 5-4 गोल से मैच जीत लिया। दोनो मैचों की अंपायरिंग इमरान खां ,शिवा और अब्दुल खां ने की। टेक्निकल टेबिल का कार्य माविया,फहीम खां और साइम ने देखा। इस अवसर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेना उर्फ हनी को ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री आसिम खां, मुईन पठान, महफूज उर रहमान खां ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बाकर खां, जफर अली खां इश्शू अली, हसीन खां समेत काफी संख्या में हाकी प्रेमी मौजूद रहे।   

आज भिड़ेंगी कन्नौज-हरदोई और शाजहांपुर-बुलंदशहर की टीमें
स्व. मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के सचिव आसिम खां ने बताया कि सोमवार को यंगमैन हॉकी ग्राउंड पर पहला मैच दोपहर 2 बजे कन्नौज और हरदोई की टीमों के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मैच अपराह्न 3:30 बजे शाहजहांपुर और बुलंदशहर की टीमों के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : युवक की गोली मारकर हत्या, हाईवे किनारे मिला शव...जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार