फर्रुखाबाद: सगाई से एक दिन पहले पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र में सगाई से एक दिन पहले एक युवक का शव कथित तौर पर पेड़ से लटकता मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के मोकुलपुर गांव के निवासी अंकित (18) का शव रविवार को गांव से बाहर कथित तौर पर एक पेड़ से लटकता मिला। 

कुमार के मुताबिक परिवार वालों का कहना है कि अंकित की सोमवार को सगाई होनी थी। रविवार को जब वह खरीदारी करके लौटा, तो उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके बाहर बुलाया उसके बाद शाम को उसका शव संदिग्ध हालात में एक पेड़ से लटकता मिला। उन्होंने बताया कि वह एक छात्र था। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे पूर्व DGP सुलखान सिंह, Facebook Wall पर लिखी यह बड़ी बात

संबंधित समाचार