मुरादाबाद : MLC चुनाव में वोटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में चल रहे मतदान के दिन सोमवार को  जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ बूथों का निरीक्षण किया।

 उन्होंने मंडी समिति, तहसील कार्यालय मुरादाबाद, फूलवती गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुरादाबाद सदर ब्लॉक,  नगर निगम कार्यालय में बने मतदान बूथों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का निर्देश दिया।

 मतदान अभिकर्ताओं से भी बातचीत कर समस्या पूछताछ उसका समाधान किया। मतदान में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार शुचिता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदान कराने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पिछड़ा वर्ग के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष से मिले सपा नेता

संबंधित समाचार