बहराइच में आमने-सामने भिड़ीं बाइक, एक की दर्दनाक मौत   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बोझिया पुल के पास घर वापस जा रहे बाइक सवार को दूसरे बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझिया निवासी शंकर दयाल दीक्षित ( 40) पुत्र धनंजय मंगलवार को बाइक से अमृतपुर पुरैना गए थे। सुबह आठ बजे काम निपटाने के बाद वह वापस आ रहे थे। उर्रा हरखापुर मार्ग पर बोझिया पुल के पास गंगापुर की तरफ से दूसरे बाइक से भिड़ंत हो गई। मौके पर ही शंकर दयाल की मौत हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक ग्रामीण की पत्नी मिथिलेश कुमारी ने दूसरी बाइक चला रहे दुर्गेश विश्वकर्मा निवासी मिहिपुरवा को नामजद करते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।


ये भी पढ़ें -मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव को बताया केवल नाम का हिन्दू, कहा - विनाश काले.. विपरीत बुद्धि 

संबंधित समाचार