Hamirpur Breaking: सड़क हादसे में ग्राम प्रधान सहित दो की मौत, तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शादी समारोह में शामिल होकर कार से लौटते समय हुआ हादसा 

सरीला /हमीरपुर, अमृत विचार। सरीला कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे जनपद जालौन के थाना आटा के इमिलिया प्रधान सहित अन्य चार लोगों से भरी स्विफ्ट डिजायर कार सोमवार रात करीब 11 बजे चंड़ौत गांव के पास मंडी के निकट पुलिया से टकरा गई। हादसे में प्रधान सहित दो की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों को कस्बे की सीएचसी से उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। 

जनपद जालौन के थाना आटा के कहटा गांव के प्रधान रामकुमार ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी सरीला कस्बे में लक्ष्मी वाटिका में थी। शादी में शरीक होने जनपद जालौन के थाना आटा के इमिलिया प्रधान जगभान (45) अपने गांव निवासी राजू विश्वकर्मा (28) पुत्र बाबूराम, शत्रुघन (42) पुत्र श्याम बहादुर, प्रदीप (32) पुत्र उजागर सिंह, पारस निगम (32) पुत्र दुर्गा प्रसाद आए थे। यह सभी समारोह में शामिल होकर सोमवार रात करीब 11 बजे वापस लौट रहे थे। तभी थाना जरिया के चंडौत में मंडी के पास स्विफ्ट डिजायर कार GJ 12EE7863 पुलिया से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें पांचों लोग सवार थे। 

कार राजू विश्वकर्मा चला रहा था, प्रधान रामकुमार ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद इन लोगों के पीछे जा रहे लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस कर्मियों को दी। इस पर एंबुलेंस कर्मी सभी घायलों को लेकर सरीला सीएचसी आए, यहां से सभी को उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने इमलिया प्रधान जगभान व शत्रुघन को मृत घोषित कर दिया। वहीं पारस निगम, प्रदीप व राजू का उपचार चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमोहन का कहना है कि सभी घायलों को उरई रेफर किया गया था, अभी मौत की सूचना नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -बहराइच में आमने-सामने भिड़ीं बाइक, एक की दर्दनाक मौत  

संबंधित समाचार