AKTU में भ्रष्टाचार की जांच के आदेश, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे Full Enquiry

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में हुए भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एसएन अग्निहोत्री को इंक्वारी जज बनाया गया है। विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पत्र के जरिये राजभवन को पूर्व में प्रेषित की गयी थी। गौरतलब है कि एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो.विनय पाठक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद एकेटीयू में एक-दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। 

बताते चलें कि तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनुराग त्रिपाठी ने कुलपति के खिलाफ राजभवन में शिकायत की थी, वहीं आईईटी के तत्कालीन निदेशक प्रो. विनीत कंसल का नाम भी भ्रष्टाचार के आरोप में आने के बाद कुलपति ने उन्हें पद से हटाया गया है। जांच के आदेश राज्यपाल की प्रमुख सचिव की तरफ से दिए गए हैं। साथ ही आदेश में कुलपति से जांच में सहयोग करने को कहा गया है। 

ये भी पढ़ें -मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव को बताया केवल नाम का हिन्दू, कहा - विनाश काले.. विपरीत बुद्धि

संबंधित समाचार