बरेली: पराविधिक स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच जाकर शुरू किया लोक अदालत का प्रचार
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ती कर दी गई है।
प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीएलवी मिथलेश गंगवार, सुधीर उपाध्याय, साधना सिंह, वंदना, अमित, सपना, ज्वाला देव, राजेश राय, रजत कुमार, शुभम राय, तरुण और सुशील कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा के आदेशों के अनुपालन में रोडवेज बस, अन्य परिवहन वाहनों, शहर के सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण क्षेत्र में पंपलेट बांटकर प्रचार-प्रसार किया।
साथ ही आम जनता के बीच जाकर जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी और उन को जागरूक किया। 11 फरवरी, 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है, जिससे आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें- बरेली: रामनगर महमूदपुर से हुई 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत, 20 किलोमीटर पैदल चले कांग्रेसी
