मथुरा: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे अधिवक्ताओं के द्वार, सौंपी BJP की चार्जशीट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर पर जाकर राहुल गांधी के हस्तलिखित पत्र व भाजपा के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट वितरित की गई।

यह भी पढ़ें- मथुरा: डीएम ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 21 लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदला

जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि चार्जशीट में भाजपा सरकार के कार्य काले कारनामे अंकित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों व तहसीलों पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संचालित जा रहा है। कांग्रेसी गांव-गांव जाकर लोगों को राहुल गांधी के हस्तलिखित पत्र वितरित कर रहे हैं।

इसके बाद कार्यालय कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर में  हुई सुरक्षा  चूक के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं। जान बूझकर भाजपा के द्वारा यह चूक की गई। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें सड़कों पर आकर आंदोलन करना होगा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, बृजेश कुमार शर्मा, नरेश पाल सिंह, नीलेश यादव, राजेंद्र कुमार वशिष्ठ, मनोज कुमार शर्मा, अशोक पारीक, अश्विनी शर्मा, रवि कुमार, हरिओम, अवधेश रावत, नरेश सनी गौतम राहुल कुमार कर्मवीर सिंह अशोक कुमार हरीश चंद भारद्वाज नागेंद्र गॉड महेश कुमार राहुल शर्मा सुनील दत्त गौड़ अश्वनी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: एक से तीन फरवरी तक मिलेगा राशन, जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को दिए निर्देश

संबंधित समाचार