लखनऊ: खिड़की का ग्रिल काटकर घर में घुसे चोरों ने पार किए गहने और नकदी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीबीडी थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान के किचन की खिड़की का ग्रिल काटकर 25 हजार की नगदी और करीब 50 हजार की ज्वैलरी पार कर दिया। घर में हुई चोरी की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने बीबीडी कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

बीबीडी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुरम उत्तरधौनी निवासी गिरिश चंद्र लोहानी सपरिवार रहते हैं। गत 24 जनवरी को वह सपरिवार इंदिरानगर में एक रिश्तेदार के घर पर गए हुए थे। 27 जनवरी को वह वापस लौटे तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी हुई। 

जब वह कमरे में दाखिल हुए तो उन्हें फर्श पर सारा सामान बिखरा मिला। पीड़ित ने बताया कि चोर किचन की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरों ने अलमारी में रखी 25 हजार की नगदी समेत करीब 50 हजार की ज्वैलरी पार कर दी। इसके अलावा चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: थार सवार रईसजादों ने कार को टक्कर मारने के बाद दंपती को पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार