बरेली: इस बार का बजट आम जनता के लिए समर्पित, महिलाओं को दी गई विशेष छूट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने यह बजट इस बार मध्यम और गरीबों को देखते हुए बनाया है। इस दौरान बजट के बारे में आम जन का कहना है बजट से सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है। यह छूट पहले 5 लाख तक थी। पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर छूट की सीमा अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दी गई है। महिलाओं को लिए ये बजट राहत भरा रहा है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: कोविड का खौफ हुआ कम, दस दिन में लगीं मात्र 176 वैक्सीन

महिलाओं को 2 लाख रुपए जमा करने पर 7.50 फीसदी ब्याज, गरीबों को आवास आदि दिया जा रहा है। जो आम जन के लिए राहत भरा है। वहीं इस बजट को लेकर निवर्तमान महापौर उमेश गौतम ने बताया ये बजट आम जनता का बजट है। उन्होंने इस बजट से गरीब महिलाओं को बड़ी राहत मिलने की बात कही। वहीं बजट को लेकर महिलाओं ने बताया कि ये बजट महिलाओं के लिए एक बेहतर बजट है अगर रसोई गैस सिलेंडर में आम आदमी को छूट दी जाती तो थोड़ी और राहत मिलती। 



ये भी पढे़ं- बरेली: अजमेर के खादिम से मिलने पर सलमान मियां को संगठन से हटाया

 

संबंधित समाचार