अब रोड कटिंग बढ़ाएगी शहरवासियों का ‘दर्द’, Kanpur की आठ मुख्य सड़कों की खुदाई के लिए इंडियन ऑयल ने मांगी अनुमति
कानपुर की आठ मुख्य सड़कों के लिए इंडियन ऑयल ने अनुमति मांगी।
कानपुर की आठ मुख्य सड़कों के लिए इंडियन ऑयल ने अनुमति मांगी। बरौनी-कानपुर तेल पाइपलाइन के सुधार के लिए खुदाई होगी।
कानपुर, अमृत विचार। शहर के कई क्षेत्रों में एक बार फिर खुदाई लोगों की आफत बढ़ाएगी। बरौनी-कानपुर तेल पाइप लाइन के सुधार कार्य के लिए आठ प्रमुख सड़कों की रोड कटिंग की जाएगी। यह खुदाई दक्षिण के क्षेत्रों मंन होगी। जिससे यहां रहने वाले लगभग पांच लाख से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण क्षेत्र की कई सड़कें पहले से ही खस्ताहाल हैं, इस पर खुदाई होने से लोगों की समस्या दोगुनी हो जाएगी।
इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड की ओर से बरौनी से कानपुर तक पेट्रोलियम पाइप लाइन बिछाई गई है। यह पाइप लाइन बिहार में बरौनी रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पाद पटना, मुगलसराय, प्रयागराज होते हुए कानपुर तक बिछाई गई है। यहीं से पेट्रोलियम की आपूर्ति कानपुर समेत आसपास के इलाकों में की जाती है।
ऐसे में पाइप लाइन का रिसाव चेक करने और उसकी मरम्मत करने को लेकर नगर निगम से दक्षिण की आठ सड़कों को खुदाई करने के लिए अनुमति मांगी गई है। पेट्रोलियम पाइप लाइन की जांच में पता चला कि यह बेहद कमजोर हो गई है और जिसको तत्काल मरम्मत करने की जरूरत है। मरम्मत कार्य के दौरान मेनलाइन की खुदाई की जाती है व उसकी वेल्डिंग और कोटिंग आवश्कता के अनुसार किया जाता है।
पाइप लाइन में नुकसान पहुंचने पर तेल की आपूर्ति बाधित होगी और तेल रिसाव व आग लगने से आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के स्टेशन प्रभारी सिद्धार्थ अवस्थी ने बताया कि काम शुरू हो चुका है।
जमा करनी होगी फीस
नगर निगम मुख्य अभियंता के अनुसार रोड कटिंग को लेकर इंडियन ऑयल को पहले फीस जमा करना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। लोगों को दिक्कत न हो इसका ध्यान रखना पड़ेगा।
इन मुख्य सडक़ों की होगी खोदाई
- बजरंग चौराहे से मछरिया सड़क (बजरंग चौराहा)
- बर्रा बाईपास से कर्रही सड़क (कर्रही सब्जी मंडी)
- बर्रा विश्व बैंक से बर्रा बाइपास (यूनियन बैंक के पास)
- बर्रा बाइपास से जरौली अंधाकुआ (अंधाकुआ के पास)
- रामगोपाल चौराहा से शास्त्री चौक (बिलिस हॉस्पिटल के पास)
- बर्रा-7 से मेहरबान सिंह पुरवा (बर्रा-8 सब्जी मंडी)
- बाईपास से तात्याटोपे नगर (यूपी किराना स्कूल)
- गुजैनी चौराहा से शास्त्री चौक (गुजैनी चौराहा)
