सुल्तानपुर: लोहरामऊ में मिला अंबेडकरनगर के युवक का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

 ट्रेन की चपेट मे आकर हुई मौत

भदैंया/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। लखनऊ वाराणसी रेलवे ट्रैक पर लोहरामऊ आरओबी के नीचे मंगलवार की देर रात एक युवक का शव पाया गया है। युवक के मौत का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। दुर्घटना की सूचना पर अंबेडकरनगर से परिजन मौके पर पहुंच गये हैं।

अंबेडकर नगर जिला के सहसा गांव के जहांगीरगंज थाने के निवासी आधा दर्जन युवक सुलतानपुर जिले के अयोध्या बाईपास पर लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के नीचे किराये का कमरा लेकर रहते हैं। सभी युवक घरों मे टाइल्स व पत्थर लगाने का काम करते हैं। मंगलवार की रात करीब दस बजे सभी साथी भोजन बनाकर खाए और सोने चले गये। जिसके बाद प्रवीण कुमार (22) पुत्र आद्या प्रसाद कहीं फोन पर बात करने लगा। अन्य साथी सो गये तो सुबह कमरे से दो सौ मीटर की दूरी पर गुजरी सुलतानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पर प्रवीण का क्षत विक्षत शव मिला। साथियों का कहना है कि सभी सोने चले गये तो वह फोन पर बात कर रहा था। 

आशंका है कि बाते करते वह लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पर जा पहुचा और किसी ट्रेन की चपेट मे आने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। सुबह जब साथी उसे कमरे मे नहीं देखे तो आस पास ढूढे तो रेलवे ट्रैक पर प्रवीण का क्षत विक्षत शव मिला। इसकी सूचना साथियों ने परिजन तथा कोतवाली देहात पुलिस को दी। कोतवाली देहात पुलिस रेलवे ट्रैक से शव को हटवाकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी है। मृतक के भाई सुनील व अन्य लोग घर से कोतवाली देहात पहुंचे, जिनका रो रोकर बुरा हाल है। देहात कोतवाल अनिरुद्ध सिह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला लिखापढ़ी की जाएगी।

ये भी पढ़ें -पात्र नहीं हैं तो गिरेगी गाज, PM आवास योजना की गांव-गांव शुरू हुई जांच

संबंधित समाचार