सुल्तानपुर में पालिका प्रशासन ने निकाली रैली, सफाई को लेकर किया जागरूक
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
सुल्तानपुर, अमृत विचार। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय 2.0 के तहत सूखे और गीले कचरे को अलग अलग कराकर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए बुधवार से विशेष अभियान शुरू हो गया। 31 मार्च तक तीन चरणों में डोर टू डोर अभियान प्रार्थना, सहमति, चालान की दृष्टि से चलाया जाएगा।
प्रथम चरण एक से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण 16 फरवरी से तीन मार्च तक और तीसरा चरण चार से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को नगर पालिका के समस्त कूड़ा गाड़ियों में सजावट कर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किये जाने एवं जनजागरूकता हेतु नगर पालिका से शुरू करते हुए नगर में रैली निकाली गयी। जिसके माध्यम से लोगों से उनके घर से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग रखने एवं कूड़े को नगर पालिका की कू़ड़ा गाड़ी में देने के लिए आग्रह किया गया। रैली नगर पालिका से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों, चैराहों से होते हुए सम्पन्न किया गया। रैली का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक साधना सिंह द्वारा किया गया। जिसका प्रभारी सफाई निरीक्षक, कर अधीक्षक, अवर अभियन्ता डीपी मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शुभम मिश्र, प्रभारी सफाई लिपिक एवं समस्त सफाई नायक व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने बताया कि चार मार्च से 31 मार्च तक अभियान के तीसरे चरण में गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर ही चालान भी काटा जाएगा। डीपीएम साधना सिंह ने कहा कि लोगों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग करना होगा। जिससे शहर को साफ-सुथरा बनाकर रैंकिंग सुधारी जा सके।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: लोहरामऊ में मिला अंबेडकरनगर के युवक का शव
