बरेली: बहेड़ी की शिवानी का निकला रेलवे ट्रैक पर मिला शव, 25 नवंबर से थी लापता
बरेली, अमृत विचार। 25 नंबर से लापता हुई किशोरी का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से उसकी शिनाख्य हो गई है। शव की पहचान बहेड़ी के खुरजी खेड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी शिवानी का निकला। शिवानी के पिता दुर्गा प्रशाद ने बताया कि 25 नवंबर से उनकी बेटी लापता थी। उनकी बेटी के फोन पर 25 नवंबर से पहले एक फोन आया, तभी से वह लापता हो गई।
शिवानी के पिता ने उनकी बेटी को फोन करने वाले के खिलाफ आईडी निकलवाने के बाद नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था। आज सुबह उनके पास पुलिस का फोन आया कि एक शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है। जब उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए थे। शव उनकी बेटी शिवानी का था।
यह भी पढ़ें- बरेली: लापता बच्चे का सुराग नहीं, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
