शाहजहांपुर: दिन दहाड़े CHC प्रभारी समेत चार आवासों में चोरी, नगदी समेत लाखों रुपए का माल ले उड़े
अस्पताल में मरीज देखने के बाद आवास पहुंचे तो हुई चोरी की जानकारी
शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। कस्बे में स्थित सीएचसी प्रभारी समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों के आवास में बुधवार को दिनदहाड़े सुबह करीब 11 बजे लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े और नगदी समेत लाखों रुपये का माल उड़ा ले गए। सीएचसी में चार आवासों में चोरी की वारदात से लोग भयभीत हो गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित डॉ. संदीप कुमार वर्मा और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
खुटार सीएचसी की बीसीपीएम गीता जायसी ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह को ड्यूटी का समय होने पर वह आवास में ताला लगाकर अस्पताल चली गईं थीं। इसके अलावा सीएचसी प्रभारी संदीप कुमार वर्मा टीकाकरण चेक करने थे और डॉक्टर तरुण कुमार, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार सिंह भी आवास में ताला लगाकर अस्पताल चले गए थे।
इस बीच दिन के करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने पहले फार्मासिस्ट अरविंद कुमार सिंह के आवास का ताला तोड़कर दाखिल हो गए और आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, तीन हजार रुपये की नगदी चोरी की। इसके बाद बीसीपीएम गीता जायसी के कमरें का ताला तोड़कर तीन मोबाइल, दो लेपटॉप, अलमारी से सोने की चार अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक हार, दो मंगलसूत्र, एक झुमका, कपड़े और बीस हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।
इसके अलावा डॉक्टर तरुण कुमार के आवास से 11 हजार रुपये नगद, डॉक्टर संदीप कुमार वर्मा के आवास से नौ हजार रुपये चोरी हो गए। करीब 12 बजे डॉक्टर तरुण कुमार आवास पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हो पाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद पुलिस वापस लौट आये। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों से पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा---ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष-खुटार।
