मथुरा: वृंदावन की कुंजगलियों को बचाने के लिए देवरिया बाबा के द्वार पहुंचे आंदोलनकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध बुधवार को 22 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को विरोध करने वाले महर्षि देवरिया बाबा घाट पर पहुंचे तथा बाबा से शासन प्रशासन को सद् बुद्धि देने की प्रार्थना की। इसके बाद वृंदावन के अस्तित्व को मिटाने की साजिश रचने वाले अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

बुधवार की दोपहर कॉरिडोर का विरोध करने वाले सर्वप्रथम देवरिया बाबा घाट पर एकत्रित होकर देवरिया बाबा रक्षा करो की गुहार लगाई। इसके बाद सभी बृजवासियों ने देवरिया बाबा मंदिर पर जाकर पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की। साथ ही उनसे वृंदावन की कुंज गलियों, वृंदावन की प्राचीनता, ब्रजवासियों की रक्षा करने की प्रार्थना की। 

इस दौरान अमित गोस्वामी ने कहा कि वृंदावन धाम एवं हमारे आराध्य श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। तभी वृंदावन की कुंजगलियों का आनंद ले पायेंगे। प्रिंस खण्डेलवाल ने कहा कि जब तक सरकार बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने का फैसला वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान दीपक पराशर, अमित गौतम, प्रमोद सारस्वत, आचार्य रामानुज, सुमित मिश्रा, , महेश अग्रवाल, कुंजबिहारी पाठक, बबलू, पहलाद शर्मा, मोनू शर्मा,  पुरुषोत्तम,  राहुल अग्रवाल, मनोज राजपूत, गोपाल, छोटू ठाकुर, नवेली गोस्वामी, गोविंद शर्मा, सुरेश वर्मा, कमल गुप्ता, राहुल शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: 27 फरवरी को खेली जाएगी ब्रज की लठमार होली, व्यवस्थाएं करने के निर्देश

संबंधित समाचार