बरेली: ट्रेनी कर रहे हेल्थ एटीएम से जांच, रिपोर्ट मिल रहीं गलत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम से जांच कराने की जिम्मेदारी नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाले छात्रों के हवाले

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए घंटों इंतजार से बचाने को लगे हेल्थ एटीएम के संचालन की जिम्मेदारी नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने आई छात्राओं को दे दी गई है। आधी-अधूरी जानकारी के साथ ही छात्राएं एटीएम मशीन से जांच कर रही हैं। दो माह बाद हेल्थ एटीएम की सुविधा मरीजों को मिली हैं लेकिन प्रबंधन की अनदेखी के चलते मरीज परेशान हो रहे हैं।

जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को आए कुल सात मरीजों ने हेल्थ एटीएम से जांच कराई लेकिन मरीजों की शिकायत रही कि किसी मरीज का ऑक्सीजन का स्तर गलत आया तो किसी मरीज के ब्लड प्रेशर की रिपोर्ट भी गलत आई है। मरीजों ने जब डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाई तो डॉक्टर मशीन में तकनीकी खराबी होने की बात कर रहे हैं।

मानव संसाधन की कमी के चलते नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने आए छात्रों को जिम्मेदारी दी गई है हालांकि निगरानी के लिए एक कर्मचारी को भी लगाया गया है। गलत रिपोर्ट संबंधी कोई शिकायत मरीज ने नहीं की है- डा. मेघ सिंह , एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली : स्टेशन इंचार्ज से मारपीट करने वाले चालक को काम से रोका, ARM ने शुरू कराई जांच

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज