बरेली : स्टेशन इंचार्ज से मारपीट करने वाले चालक को काम से रोका, ARM ने शुरू कराई जांच
सेटेलाइट बस अड्डे पर बस हटाने को लेकर की थी मारपीट
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के इंचार्ज के साथ मारपीट करने वाले बरेली डिपो के रोडवेज चालक को काम से रोक दिया गया है। अधिकारियों ने चालक के खिलाफ जांच भी शुरू करा दी है।
सेटेलाइट बस अड्डे के इंचार्ज अमरीश सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सेटेलाइट बस अड्डे पर बरेली और रुहेलखंड डिपो की बसें खड़ी थीं। चालक रोशन लाल ने कहा कि रुहेलखंड डिपो की बस के जाने का समय हो गया है। अब उसे रवाना किया जाए। जिसके बाद सेटेलाइट बस अड्डे के इंचार्ज रुहेलखंड डिपो की बस को हटवाने के लिए गए।
आरोप है कि इसी दौरान बरेली डिपो के चालक रोशन लाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने सेटेलाइट बस अड्डे के इंचार्ज को बचाया। बस अड्डे इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में बारादरी पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज की थी। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी चालक रोशन लाल को काम से रोक दिया गया है। उसके खिलाफ जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली : 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा में कांग्रेसी बोले युवा बेरोजगार, व्यापारी टैक्स से परेशान
