बरेली : 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा में कांग्रेसी बोले युवा बेरोजगार, व्यापारी टैक्स से परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बुधवार सुबह 11 बजे से यात्रा की शुरुआत ब्लाक रामनगर के ग्राम सोना से हुई। ग्राम हींग नगला होते हुए खड़गपुर, कल्याणपुर , हैबतपुर, औरंगाबाद, पलथा में सभा हुई और समापन शाम को 6 बजे हुआ। 

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पहलू हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग लगातार बढ़ रही महंगाई, युवा वर्ग बेरोजगारी, व्यापारी वर्ग तरह-तरह के टैक्स आदि से परेशान है। इस मौके पर जिला महासचिव सूर्य गांधी, जिला सचिव अलाउद्दीन अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष रिंकू वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष आंवला सरफराज बेग, नगर अध्यक्ष सिरौली रियाजुल प्रधान, ओमकार पाल, ताहिर उद्दीन, कासिम उद्दीन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : 28 तक आरटीई के लिए आवेदन, शत प्रतिशत बच्चों का होगा दाखिला

 

संबंधित समाचार