बरेली : 28 तक आरटीई के लिए आवेदन, शत प्रतिशत बच्चों का होगा दाखिला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

6 से शुरू होगी दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया, शासन की रहेगी नजर

बरेली, अमृत विचार। शासन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इस बार 6 फरवरी से आवेदन की तीन चरणों में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद शत प्रतिशत छात्रों का दाखिला निजी स्कूलों में कराया जाएगा। पिछली बार जनपद में करीब 10 प्रतिशत बच्चों के प्रवेश आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नहीं हो पाए थे। इस बार इस पूरी प्रक्रिया पर शासन की नजर रहेगी। आवेदन से लेकर बच्चों के दाखिले तक की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। 28 फरवरी तक आवेदन के लिए समय निर्धारित किया गया है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक गत वर्ष आरटीई के तहत करीब पांच सौ से ज्यादा बच्चों का दाखिला विभिन्न स्कूलों में कराया गया था। आवेदन के बाद सत्यापन में गड़बड़ी के चलते करीब 60 बच्चों का दाखिला नहीं हो पाया था।

शासन की ओर से जारी पत्र के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के बाद 1 से 10 मार्च के बीच सत्यापन कराया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद किसी भी बच्चे का दाखिला नहीं रूकेगा। सभी बच्चों का दाखिला कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। 28 अप्रैल तक दाखिला लेना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र में बंद हो चुके स्कूलों को पोर्टल से हटा दिया जाएगा। जिन विद्यालयों की जियो टैगिंग नहीं हुई है, उन सभी का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। जिससे अभिभावकों को ऑनलाइन विद्यालयों का चयन करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का निजी स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: IIA ने उद्यमियों के साथ की बजट पर चर्चा, कहा- बैंकिंग सेक्टर और उच्च शिक्षा के लिए होने चाहिए थे कुछ प्रावधान

संबंधित समाचार