बरेली: इज्जतनगर मंडल में इतिहास बन जायेंगे पुराने आईसीएफ कोच, LHB Coach के साथ रफ्तार भरेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आईसीएफ कोचों से तैयार किया जा रहे हैं एनएमजी कोच

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के लोकल रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों का सफर भी सुहाना होगा। जल्द त्रिवेणी एक्सप्रेस लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच के साथ रफ्तार भरेगी। अभी यह ट्रेन आईसीएफ ( इंट्रिग्रल कोच फैक्ट्री) कोचों के साथ चलती है। इस साल के अंत तक इज्जतनगर मंडल में चलने वाली सभी लोकल और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी एलएचबी कोच लगाने की तैयारी चल रही है। इससे भविष्य में इज्जतनगर रेल मंडल के अंदर पुराने आसीएफ कोच इतिहास बन जायेंगे।

दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 50 जोड़ी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी कोच लग गए हैं। इसमें मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम सहित 21 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष तक पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी कोच लग जाएंगे। इज्जतनगर मंडल की बात करें तो मौजूदा समय में मंडल से चलने वाली दो ट्रेनें एलएचबी कोच के साथ चल रही हैं। जिसमें टनकपुर दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस शामिल हैं। 

हालांकि रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस की रेक बांद्रा से आती है। जिसको इज्जतनगर मंडल से चलाया जाता है। दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी बहुत जल्द त्रिवेणी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने की बात कह रहे हैं। साथ ही मंडल की एक अन्य प्रमुख ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस भी एलएचबी कोच के साथ दौड़ेगी। दरअसल रेल कारखानों में अब एलएचबी कोच ही बन रहे हैं। पुराने आईसीएफ कोचों को मॉडिफाई कर मालवाहक कोचों में तब्दील किया जा रहा है। इज्जतनगर रेल मंडल को 40 आईसीएफ कोचों को बीते दिनों एनएमजी ( न्यू मॉडिफाईड गुड्स कोच) में तब्दील करने का कार्य दिया गया था। जिसे कारखाना में तेजी के साथ किया जा रहा है।

इसलिए खास होते हैं एलएचबी कोच
एलएचबी कोच में अधिक जगह और आरामदायक सीटें हैं। सफर में झटके नहीं लगते हैं, पुराने कोच की तुलना में डेढ़ मीटर लंबे और दुर्घटना में एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते। एंटी टेलिस्कोपिक सिस्टम, पटरी से नहीं उतरने जैसी सुविधाओं से लैस हैं। इनकी बॉडी स्टेनलेस स्टील और एल्युमिनियम की होती है। साथ ही डिस्क ब्रेक सिस्टम की सुविधा होने से तत्काल ब्रेक लगता है और तापमान भी नियंत्रित रहता है, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मौजूद समय में टनकपुर दिल्ली जनशताब्दी व रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ चल रही हैं। इसके अलावा जल्द ही त्रिवेणी एक्सप्रेस व रानीखेत एक्सप्रेस में भी एलएचबी कोच लगाने का प्रस्ताव है। आने वाले दिनों में मंडल की सभी ट्रेनों को एलएचबी कोच के साथ चलाने की योजना है। वहीं पुराने आईसीएफ कोचों को एनएमजी कोचों में तब्दील करने का काम रेल कारखाना में चल रहा है- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल।

ये भी पढ़ें- बरेली: पिता ने लगाया दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर हत्या का आरोप, सात लोगों पर FIR

संबंधित समाचार