हरदोई : आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक कर महिलाओं के कुंडल और झाले लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

  ताबड़तोड़ लूट की दो घटनाओं से लोगों में दहशत

अमृत विचार,हरदोई। शहर के बाद पाली में हुई लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए हाथ-पांव मार रही पुलिस तब सन्न रह गई, जब एक के बाद एक कर आंखों में मिर्च झोंककर कर ताबड़तोड़ दो वारदातें हुई। पहली वारदात में बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे पति-पत्नी और उनकी बुज़ुर्ग मां को बाइकर्स गैंग ने अपना निशाना बनाया,तो वहीं पैदल बाज़ार से घर लौट रही महिला के साथ उसी तरह से वारदात अंजाम दी गई।

इन दोनों वारदातों में कुंडल और झाले खींचने से महिलाओं के कान फट गए। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी,सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह के अलावा क्राइम ब्रांच और बेहटा गोकुल व लोनार पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर लुटेरों की पहचान कराई जा रही है।

बताया गया है कि सुरसा थाने के अंधर्रा गांव निवासी गौरव बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे पत्नी प्रार्थना और बुज़ुर्ग मां सीमा को साथ ले कर बाइक से बेहटा गोकुल थाने के यासीनपुर गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। शारदा नहर पटरी के रास्ते जा रहे दीपक को तौकलपुर गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पास आते ही उन बाइक सवारों ने दीपक,उसकी पत्नी और मां की आंखों में मिर्च झोंककर कर उनके पास से झाले,चैन और लाकेट खींच कर भाग गए।

झाले खींचने से प्रार्थना का कान भी फट गया। बेहटा गोकुल पुलिस इसकी छानबीन कर ही रही थी कि बुधवार की शाम को लगभग 4 बजे लोनार थाने के निज़ामपुर की पूनम पत्नी रामजीत राठौर जोकि जगदीशपुर की बाज़ार कर पैदल घर लौट रही थी,उसी बीच रास्ते में निज़ामपुर मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचें और पूनम की आंखों में मिर्च झोंककर उसके कान से कुंडल खींच कर भाग गए। कुंडल खींचने से उसका भी कान फट गया। इस तरह हुई ताबड़तोड़ लूट की वारदातों से बेहटा गोकुल और लोनार पुलिस चकरघिन्नी बन गई। एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।

वही बेहटा गोकुल एसएचओ रंधा सिंह प्रार्थना और एसएचओ लोनार विनोद कुमार यादव पूनम को जगदीशपुर-साण्डी रोड पर पेट्रोल पम्प पर ले कर पहुंचे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूनम के साथ लूट करने वाले जो बाइक सवार दिखाई दे रहे हैं,उन्ही बाइक सवारों ने प्रार्थना के साथ भी लूट को अंजाम दिया। ऐसा खुद प्रार्थना और उसके पति गौरव का है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए नाकेबंदी करते हुए सख्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : शारदा नहर में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार