बरेली: मतगणना कर्मिकों को प्रशिक्षण समापन में डीएम ने किया निर्देशित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 की मतगणना कर्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार को संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने की। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मतगणना प्रक्रिया को उचित ढंग से पूर्ण कराए। मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिये कि आरओ द्वारा मतपत्र पर जो भी अस्वीकृत किया जाए उसका कारण भी अंकित किया जाए। वहीं, मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल पर समय से पहुंचे को लेकर निर्देशित किया। 

उन्होंने बताया कि इस कार्य को त्रुटिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से किया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को निर्देश दिए कि मतगणना प्रारूपों की फीडिंग एक्सेल शीट में ही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य जीआईसी अवनीश कुमार, मतगणना कार्मिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम में ठेकेदार का हंगामा, रिश्वत मांगने का आरोप

संबंधित समाचार