भाजपा कुछ नेताओं के फायदे के लिए LIC, राष्ट्रीयकृत बैंकों के पैसे का कर रही इस्तेमाल : ममता बनर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पूर्व वर्धमान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने कुछ नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा लोगों के पैसे का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें - जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह

पूर्व वर्धमान जिले में एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आम बजट को लेकर निशाना साधा और कहा कि बुधवार को बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई...कुछ लोगों को फोन करके उनसे कई हजार करोड़ रुपये (बाजार में) लगाने को कहा गया।’’ केंद्रीय बजट को ‘‘झूठों से भरा’’ करार देते हुए बनर्जी ने कहा कि 2024 में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर केंद्र बडे़-बड़े दावे कर रहा है।

ये भी पढ़ें - झारखंड: चाईबासा में आईईडी विस्फोट में CRPF के तीन जवान घायल, लाया गया रांची 

संबंधित समाचार