शाहजहांपुर: झाड़ू लगाने पर सफाईकर्मी से गाली-गलौज, थाना घेरा
रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, हड़ताल की चेतावनी
शाहजहांपुर, अमृत विचार थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल इमली चैराहा पर एक सफाईकर्मी का झाड़ू लगाने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। सफाईकर्मी से गाली-गलौज की गई, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विरोध करने पर नारियल छीलने वाली बड़ी छुरी से दौड़ाया गया।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव किया और रिपोर्ट दर्ज न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर निगम के सफाई नायक राजकुमार ने बताया कि लाल इमली चैराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक शादाबा कुरैशी का फोन आया। उन्होंने कहा कि यहां सफाई कार्य करा दो, आज कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आ रहे हैं। सूचना पर वो अपने साथ चार सफाई कर्मचारी लेकर पहुंचे और सफाई कार्य कराने लगे।
सफाई कर्मी विनोद कुमार लाल इमली चैराहे पर झाडू लेकर सफाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान लाल इमली चैराहे पर स्थित दिल्ली जूस सेन्टर का मालिक विनोद से बोला कि यह कोई सफाई करने का समय है। दुकान में धूल आ रही है। इसके बाद वो जातिसूचक शब्दों के साथ विनोद को गाली देने लगा। विरोध करने पर नारियल छीलने वाली बड़ी छुरी निकालकर दौड़ पड़ा। किसी तरह भागकर विनोद ने अपनी जान बचाई। बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी गई है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
वहीं, सफाई कर्मचारी और जूस सेन्टर के मालिक के बीच हुए विवाद की सूचना पर बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी सदर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि लाल इमली चैराहे पर लोग आए दिन सफाई कर्मचारियों को गाली देते रहते हैं। आज भी सफाईकर्मी को जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दी गई। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से छुरी लेकर दौड़ाया गया।
कहा कि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। सफाई कर्मचारी नेता प्रदीप वाल्मीकि ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उधर, इस बाबत सदर इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी मोहम्मद कैफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मां की ममता पिघली, बेटे को गोद देने से किया इंकार
