WhatsApp कॉलिंग करने वालों की बल्ले-बल्ले, बिना रिचार्ज Free में कर पाएंगे Unlimited Calling

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर लाया जा रहा है। जिससे WhatsApp कॉलिंग करना आसान हो जाएगा। नया कॉलिंग शार्टकट फीचर यूजर्स को इन ऐप कॉलिंग को सुविधाजनक बना देगा। अगर आप WhatsApp कॉलिंग करते हैं, तो आपके लिए अपकमिंग फीचर शानदार साबित हो सकता है।

WhatsApp कॉलिंग करने वालों की संख्या में पिछले कुछ वक्तों में इजाफा हुआ है। इसकी वजह यह भी है कि वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है। ऐसे में WhatsApp ने इन ऐप कॉलिंग फीचर को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए नया WhatsApp Shortcut calling फीचर पेश कर रहा है।

नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर यूजर्स को आसानी से कॉन्टैक्ट लिस्ट का एक्सेस देगा। ऐसे में यूजर्स बिना WhatsApp ओपन करके कॉलिंग कर पाएंगे। मतलब यूजर्स कॉलिंग के लिए कस्टम WhatsApp कॉलिंग शार्टकट बना पाएंगे। यह शार्टकट उन यूजर्स के लिए होगा, जिससे आप ज्यादा बातें करते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नए अपडेट के बाद मैसेजिंग की तरह कॉलिंग करना आसान हो जाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर ऐप के साथ इंटीग्रेट रहेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक सिंगल टैप करके कॉलिंग कर पाएंगे। साथ कॉन्टैक्ट एक्सेस कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस फीचर को ऑटोमेटिकली डिवाइस की होम स्क्रीन पर ऐड किया जा सकेगा। इस अपेडट को गूगल प्ले स्टोर बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा। WhatsApp के 2.23.3.15 वर्जन अपडेट में कॉलिंग फीचर को दिया जा रहा है। मौजूदा वक्त में कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

WhatsApp की तरफ से इन-ऐप बैनर फीचर पर काम किया जा रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट को ब्राउज कर पाएंगे। नया बैनर फीचर को अपकमिंग अपडेट में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 2GB तक की फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : पेट्रोल बाइक से लोग परेशान! जमकर बिक रहे ये इलेक्ट्रिक वाहन...एक बार चार्ज होने पर चल रहा 80KM

संबंधित समाचार