अयोध्या : स्टार्म वाटर ड्रेनेज यूटीलिटी डक्ट की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त नाराज
मंडलायुक्त व डीएम ने जन्मभूमि पथ व रामपथ का किया निरीक्षण
अमृत विचार,अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों, जन्मभूमि पथ व रामपथ पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार गुरुवार की देर शाम अयोध्या पहुंचे।
दोनों ही अधिकारियों ने जन्मभूमि पथ के कार्य में तेजी लाने व जीएसबी का कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। इसके बाद रामपथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टार्म वाटर ड्रेनेज यूटीलिटी डक्ट के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
मंडलायुक्त ने मैन पावर और मशीनरी लगाकर तीव्र गति से कार्य कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 व 4, सीओ अयोध्या, सहायक अभियन्ता एवं जूनियर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 और कान्ट्रेक्टर के साथ मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में बैठक की।
इस दौरान रामपथ को कई चैनेज में विभाजित कर प्रत्येक चैनेज की कार्य योजना बनाकर प्रगति कराने व अपेक्षित समय के अंदर कार्य पूर्ण करने के लिए कॉन्ट्रेक्टर को निर्देशित किया। उन्होंने डक्ट निर्माण में अच्छी सामग्री व कारीगरी का प्रयोग करने व डक्ट, नाली के अन्दर और बाहर दोनों तरफ अच्छी फिनिशिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी नगर व पुलिस अधीक्षक नगर को कॉन्ट्रेक्टर के नियमित सम्पर्क में रहने तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सीओ अयोध्या को भी नियमित निर्माण कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : बोर्ड परीक्षा में पुख्ता इंतजाम की तैयारी, नकल विहीन परीक्षा पर जोर
