बहराइच : डेढ़ वर्षीय बालिका को बूस्टर डोज लगने पर पैर में आई सूजन, मौत
21 जनवरी को एएनएम ने घर पर लगाया था डीपीटी का बूस्टर डोज
अमृत विचार,बहराइच। जिले के लोधनपुरवा गांव निवासी डेढ़ वर्षीय बालिका को एएनएम ने 21 जनवरी को बूस्टर डोज लगाया था। बूस्टर डोज लगने के बाद स्थान पर सूजन आ गया था। शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई।
शिवपुर विकास खंड के ग्राम लोधनपुरवा निवासी कंधई लाल की डेढ़ वर्षीय बेटी प्रिया को बीमारी से बचाव के लिए 21 जनवरी को टीका लगाया गया था। कंधई लाल ने बताया कि शिवपुर सीएचसी की एएनएम विजय कुमारी ने डीपीटी की बूस्टर डोज लगाई थी। उसका कहना है कि बूस्टर डोज लगने के बाद पैर में सूजन आ गया।
शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे सीएचसी शिवपुर पहुंचाया गया। सीएचसी में हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में शाम को इलाज शुरू होते ही डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। परिवार के लोग रोते बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं।
इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीका लगाने से किसी की मौत नहीं होती है। हो सकता है कि बालिका को और कोई दिक्कत हो, फिलहाल मामले की जांच अधीक्षक से कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी बोर्ड ने गठित किए मण्डल स्तर के चार सचल दल, नकल विहीन परीक्षा पर जोर
