अयोध्या : सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 12 से अधिक घायल
अमृत विचार, अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा का पुरवा गांव के सामने सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकप में बैठे लगभग 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहंची हाईवे चौकी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजवाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।
बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे बाराबंकी जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ मजरे सिल्हौर से 20 से अधिक संख्या में लोग एक बच्चे का मुंडन कराने अयोध्या आ रहे थे, तभी एनएच 27 पर मथुरा का पुरवा गांव के समीप पिकअप का टायर फट गया। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची हाईवे चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया।
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमत कुमार ने बताया कि शर्मा कुमारी 30 वर्ष, पुष्पा 28 वर्ष, सुमन 28 वर्ष, मिथिलेश 35 वर्ष, ममता 17 वर्ष, कुंवारा 60 वर्ष,पार्वती 65 वर्ष, पुराना देवी 60 वर्ष, प्रेम कुमार 10 वर्ष, राजेश कुमार 10 वर्ष, ऋषि 10 वर्ष, रिंकू 30 वर्ष, जागेश्वरी 28 वर्ष सहित करीब 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए। जिनमें शर्मा कुमारी, पुष्पा देवी, सुमन, मिथिलेश, ममता, कुंवारा, राजेश, रिंकू सहित आठ को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : बेटी और दामाद समेत 5 मौतों से बिलख उठा मुस्तफाबाद
