कटरी तिहरा हत्याकांड: सूरजपाल कराता था अफीम की खेती, लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मास्टर माइंड सुरेश प्रधान का चहेता है सूरजपाल

बरेली, अमृत विचार। कटरी में जमीनी जंग को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी सूरजपाल अफीम की खेती कराता था। उसके पास इसका लाइसेंस भी है। हालांकि वह मौजूदा समय में जेल में है। उसका लाइसेंस निरस्त कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूरजपाल सुरेश तोमर का करीबी था। वह उसके साथ साये की तरह रहता था। पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल के अनुसार मास्टर माइंड सुरेश प्रधान के गिरोह का खात्मा करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरजपाल सिंह के पास अफीम की खेती करने का लाइसेंस है। जिसे निरस्त करने की प्रक्रिया पुलिस शुरू कर चुकी है। 

तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान और दूसरे पक्ष के सरदार परमवीर सिंह समेत दो दर्जनों से ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि, हत्याकांड में तीसरे किरदार के रूप में भूमिका निभाने वाले आगरा निवासी सुभाष और विरेन्द्र पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चालान करते समय नंबर भूला दरोगा, दूसरी बाइक का काट दिया चालान

संबंधित समाचार