हरदोई : 57 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक, एसपी ने लगाए स्टार
अमृत विचार, हरदोई। सरकार ने मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक के लिए पदोन्नति दी है। जिसके तहत जिले के 57 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक बनाते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने उनके स्टार लगाया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने उप निरीक्षक बनने पर 57 मुख्य आरक्षियों के स्टार लगाया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति साबित करती है कि पूरी ईमानदारी से सरकार की सेवा की गई और आगे भी उसी तरह से सेवाएं देते रहेंगे। इस बीच एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने पदोन्नति पाने वाले मुख्य आरक्षियों से आशा की है कि वे शासन की मंशा पर चलते हुए बेहतर पुलिसिंग के फार्मूले पर काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : हरदोई : सास-बहू के झगड़े में ससुर को गंवानी पड़ी जान
