रुद्रपुरः मुख्यालय से बाहर रहने वाले चिकित्सकों का रुकेगा वेतन- डीएम

रुद्रपुरः मुख्यालय से बाहर रहने वाले चिकित्सकों का रुकेगा वेतन- डीएम

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जवाहर लाल नेहरु जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की एक बैठक की। जिला अस्पताल सभागार में हुई बैठक में सख्त रुख आख्तियार करते हुए डीएम ने जिला मुख्यालय की आठ किलोमीटर की परिधि से बाहर निवास करने वाले चिकित्सकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही अधीनस्थों को आदेशित किया कि परिधि से बाहर रहने वाले सरकारी चिकित्सकों की सूची बनाकर आदेश का पालन किया जाए।

शुक्रवार को बैठक के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी चिकित्सक का मुख्यालय से बाहर रहना गंभीर मामला है, क्योंकि चिकित्सक की ड्यूटी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में आठ किलोमीटर से दूर रहने वाले चिकित्सक आपात स्थिति में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाते है। इस प्रकार की कई शिकायतें भी दर्ज की गई है। 

उन्होंने निर्देश दिए कि पिछली बैठक की कार्रवाई एवं अनुपालन आख्या को आगामी बैठकों में पहले एजेंडा के रूप शामिल किया जाए। चालू वित्तीय वर्ष में आर्थो, ईएनटी, डेंटल, सिजेरियन डिलीवरी आदि का डाटा अलग-अलग मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय एवं सीमावर्ती इलाका होने के नाते स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। आयुष्मान योजना के तहत प्राप्त धनराशि का नियमानुसार सदुप्रयोग करने प्रोत्साहन राशि समय पर मुहैया करवाया जाए। उन्होंने आदेश दिया कि वित्त से संबंधित प्रस्तावों का मुख्य कोषाधिकारी से परीक्षण कराने के बाद ही समिति के सम्मुख पेश किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कैलाश राणा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में चिकित्सालय में कुल 209 925 ओपीडी, इमरजेंसी में 8809 रोगियों को देखा गया है। उन्होंने बताया कि 11977 रोगियों को भर्ती किया गया, 1775 आप्रेशन, 7 378 अल्ट्रासाउंड, 13306 एक्स-रे, 544 सीटी स्कैन, 91766 पैथोलॉजी जांचे,2831 सामान्य प्रसव, 405 सिजेरियन प्रसव किए गए है। 

इस मौके पर  मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, सीएमओ मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. महेश चन्द्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. एसके गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, मेयर प्रतिनिधि हरीश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजेश जग्गा आदि मौजूद रहे।