लखीमपुर खीरी: बिना परमिट काट लिए सागौन के पांच पेड़, कॉलेज प्रबंधक पर केस
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: उत्तर निघासन की बेलरायां वन रेंज के तहत कस्बा तिकुनियां में स्थित महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर में लगे वेशकीमती हरेभरे सागौन के पांच पेड़ स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से बिना परमिट कटवा डाले। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जब खबर वायरल हुई तो वन विभाग हरकत में आ गया।
मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी बेलरायां ने लीपापोती शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ने पर वन विभाग ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और काटी गई लकड़ी को कब्जे में लिया है।
कोतवाली व कस्बा तिकुनियां में स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान में सागौन के हरे भरे पेड़ खड़े थे। इनमें से पांच पेड़ों को स्कूल प्रबंधन ने चोरी छुपे कटवा लिया और बोटे बनाकर लकड़ी स्कूल में ही रखवा ली। पेड़ कटवाने की न तो वन विभाग से अनुमति ली और न ही कोई परमिट आदि जारी कराया। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी बेलरायां वन रेंज को दी, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा।
इसी बीच किसी ने किसी ने काटे गए पेड़ों का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। वन क्षेत्राधाकिरी बेलरायां भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने खटान स्थल का निरीक्षण किया। पहले तो उन्होंने मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया, लेकिन मामले के तूल पकड़ने पर वह बैक फुट पर आ गए।
उन्होंने लकड़ी को कब्जे में लेकर प्रबंधक आशीष अग्रवाल के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 4/12 के तहत वन रेंज कार्यालय पर केस दर्ज किया है। उधर लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने विद्यालय में लगे पांच पेड़ काटे हैं, जबकि वन क्षेत्राधिकारी और स्कूल प्रबंधक तीन पेड़ काटे दजाने की बात कह रहे हैं।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि तीन पेड़ सूख गए थे। जिससे बच्चों को भी खतरा था। इसलिए वन विभाग से बिना अनुमति लिए पेड़ कटवा दिए गए थे। आरोपी प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बरामद लकड़ी को कब्जे में लिया गया है।
पेड़ सूख गए थे। किसी भी समय गिर सकते थे। इससे बच्चों की जान का खतरा था। बच्चों की सुरक्षा को लेकर तीन पेड़ों को कटवा दिया गया। पेड़ कटवाने की परमीशन वन विभाग से नहीं ली गई थी-आशीष अग्रवाल प्रबंधक, महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर तिकुनियां
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुकान के पास खड़ी युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
