रुद्रपुर: शराब की दुकान खोलने से भड़के कॉलोनी के लोग

रुद्रपुर: शराब की दुकान खोलने से भड़के कॉलोनी के लोग

रुद्रपुर, अमृत विचार। कालीनगर-दिनेशपुर मुख्य गेट पर शराब की दुकान खुलने पर भड़के कॉलोनी के लोगों ने जिला आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जल्द ही दुकान बंद करने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शनिवार को कालीनगर-दिनेशपुर मुख्य मार्ग स्थित कॉलोनी के लोग जिला आबकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि मुख्य मार्ग के मुख्य गेट पर शराब की दुकान विभाग द्वारा आवंटित की गई है। इस कारण दुकान पर 24 घंटे असामाजिक तत्वों का तांता लगा रहता है और महिलाओं का निकलना दुश्वार हो गया है। आए दिन शराबियों द्वारा महिलाओं और युवतियों से छींटाकशी होती रहती है। इसकी वजह से इलाके का माहौल खराब होता जा रहा है।

आरोप था कि इस संबंध में कई बार शिकायती पत्र भी दिए गए। बावजूद शराब की दुकान को स्थानांतरित नहीं किया गया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर इलाके से शराब की दुकान बंद करने की मांग की। आगाह किया कि यदि विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, प्रमोद कुमार, भोलादत पांडेय, नीतू शर्मा, सतवंत कौर, माया देवी, चंदन सिंह, भागीरथी देवी, जीवन सिंह, प्रीति देवी, दीपा भट्ट, रंजीत सिंह, नंद गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।