मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए

थानों का नियमित निरीक्षण कर राजस्व वादों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक

मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए

सर्किट हाउस में बैठक करते अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश डॉ रजनीश दुबे, व उपस्थित मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व अन्य

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में राजस्व संबंधी वादों की समीक्षा बैठक हुई। राजस्व वसूली की समीक्षा में कांठ तहसील की प्रगति काफी खराब होने पर परिषद के अध्यक्ष ने तहसीलदार कांठ का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इसका पालन सुनिश्चित होगा।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने सभी अपर जिलाधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि थानों का नियमित निरीक्षण कर राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र से कहा कि मत्स्य पालन के पट्टों की आवंटन की कार्यवाही निष्पक्ष रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और खतौनी का कार्य निर्धारित समय सीमा में कराने, लंबित न रखने और राजस्व से संबंधित वादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि परिषद के अध्यक्ष के आदेश-निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शशि भूषण, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रीति सिंह, उप जिलाधिकारी बिलारी, कांठ, ठाकुरद्वारा के अलावा तहसीलों के तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : अभी और पड़ेगी गर्मी, 44-45 डिग्री पर पहुंच सकता है तापमान...लू के थपेड़ों से बीमार हो रहे लोग