क्वैस कॉर्प का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 3.25 प्रतिशत घटकर 85.63 करोड़ रुपये पर पहुंचा
मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों को प्रोद्योगिकी आधारित सेवाएं देने वाली वाली क्वैस कॉर्प का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में 3.25 प्रतिशत घटकर 85.63 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी को 88.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
ये भी पढे़ं- अडाणी के FPO वापस लेने से देश के वृहत आर्थिक बुनियाद पर असर नहीं: निर्मला सीतारमण
क्वैस कॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 21.18 प्रतिशत बढ़कर 4,465.55 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,684.98 करोड़ रुपये थी। क्वैस कॉर्प के कार्यकारी निदेशक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने कहा, हमारी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) तिमाही आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ी है। बिक्री वृद्धि, परिचालन दक्षता और एसजीएंडए (बिक्री, सामान्य और प्रशासनिक व्यय) स्तर पर लागत में कमी से आय बढ़ी है। उन्होंने इसके बाद कहा, व्यय कटौती की अपनी आंतरिक योजनाओं के साथ हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और कुल वृद्धि लाभ में है।
ये भी पढे़ं- थोक उपभोक्ताओं को एफसीआई गेहूं की अगली ई-नीलामी 15 फरवरी को होगी: सरकार
