जल्द पूरा होगा CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर का सैनिक स्कूल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

153.66 करोड़ की लागत से बनेगा, 38.41करोड़ की तीसरी किश्त शासन से जारी

गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयास से गोरखपुर में निर्माणाधीन सैनिक कल्याण ससमय अस्तित्व में आ जाएगा। 153 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये की लागत से बन रहे इस सैनिक स्कूल के लिए शासन से तीसरी किश्त के रूप में 38 करोड़ 41 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। 

गोरखपुर का सैनिक सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर बन रहा है। इस सैनिक स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बन रहे हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा का दर्शन कराने वाला बनाया जा रहा है। यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : मेरे पास समय नहीं है...पठान फिल्म देखने के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   

संबंधित समाचार