Birthday Special: 49 की हुई उर्मिला मातोंडकर, 3 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम... इस फिल्म से मिली पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी शानदार एक्टिंग और बोल्डनेस से सबका दिल जीतने वाली उर्मिला ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई और इसकी शुरुआत बहुत पहले से ही हो गई थी। उर्मिला मातोंडकर को रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से पहचान मिली. लेकिन बहुत लोगों के बीच वे नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम की वजह से भी पॉपुलर हैं जिन्हें उनके करियर की पहली फिल्म माना जाता है. इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि साल 1983 में आई इस फिल्म से भी 6 साल पहले उर्मिला ने अपना डेब्यू किया था।

एक्ट्रेस का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। अभिनेत्री ने 90 की दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 1983 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘चमकत्कार’ में अभिनेत्री ने बतौर मुख्य एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम करना शुरु किया था। उनकी इस फिल्म में भी दर्शकों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था। महज 3 साल की उम्र में जब बच्चे चलना सीख रहे होते हैं, उर्मिला बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी थीं। फिल्म भी कोई ऐसी-वैसी नहीं। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की मूवी कर्म से उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण बीआर चोपड़ा ने किया था, जिन्होंने महाभारत जैसी लोकप्रिय टीवी सीरीज बनाई थी। फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा विद्या सिन्हा और शबाना आजमी अहम किरदारों में थीं। इस फिल्म के गाने आर डी बर्मन ने दिए थे। इस फिल्म की खास बात यह थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली साबित हुई थी। 

 वह कलयुग फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आईं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका शशि कपूर की थी। इस फिल्म ने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था। फिर वह फिल्म आई जिसने क्यूट गर्ल उर्मिला मातोंडकर को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। फिल्म मासूम में वह नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी के रोल में थीं। यह फिल्म सफल रही और इस फिल्म ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। यानी उर्मिला ने बचपन में जो भी फिल्में की वो लकी साबित हुईं और फिल्मों को खूब वाहवाही भी मिली।

वहीं बात करें 90 के दशक की तो उर्मिला ने  1998 की फिल्म 'चाइना गेट’ के डांस नंबर 'छम्मा छम्मा’ डांस से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। अलका याग्निक, शंकर महादेवन और विनोद राठौड़ द्वारा गाया गया यह गीत वर्ष 1998 में बेहत हिट साबित हुआ था। उर्मिला ने फिल्म 'लज्जा’ के गाने में अपनी परफॉर्मेंस से प्रशंसकों का दिल जीता था। वहीं ’पिंजर’ फिल्म में एक हिंदू पंजाबी लड़की का किरदार निभाकर उर्मिला मातोंडकर ने खूब तारीफें बटोरी थी। देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उर्मिला की अदाकारी ने रांतों-रात उन्हें एक संजीदा कलाकार की श्रेणी में शुमार कर दिया था।

वही बात बीते दिनों की करें तो वह बॉलीवुड से ज्यादा राजनीति में सक्रिय हैं। उर्मिला मातोंडकर अब भी बेहद खूबसूरत है। वह आएं दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर यह कहना मुश्किल हो सकता है वह 48 साल की हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर किया करती हैं। 

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : मेरे पास समय नहीं है...पठान फिल्म देखने के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार