गरमपानी: बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में दस से ज्यादा परिवार बीमार, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में एकाएक दस से ज्यादा परिवारों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है। बिमारो में बच्चे भी शामिल हैं। ग्राम प्रधान ने एसडीएम कोश्या कुटोली को गांव में शिविर लगवाए जाने की मांग उठाई है।

एसडीएम पारितोष वर्मा ने चिकित्सा प्रभारी को गाँव में तत्काल शिविर लगा रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार विशेष टीम गठित कर गांव में शिविर लगवाया जाएगा।

बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में लगभग दस से ज्यादा परिवार एकाएक सर्दी, जुकाम, बुखार की जद में आ गए हैं। अधिकांश बच्चे भी बीमार पड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान भारती देवी के अनुसार अधिकांश बच्चे व परिवार बीमारी की चपेट में है। कई लोग इतने अस्वस्थ्य है की अस्पताल तक भी नहीं जा पा रहे। बच्चों के बीमार पड़ने से स्वजन बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं।

ग्रामीणों के बीमारी की चपेट में आने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेज गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की है। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी को तत्काल गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार जानकारी जुटाई जा रही है वहीं विशेष टीम का गठन कर गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार