लोहिया संस्थान : मुंह के कैंसर को लेकर किया जा रहा जागरूक
अमृत विचार,लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत चिकित्सा विभाग की तरफ से शनिवार को मौखिक कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर आये लोगों को चिकित्सकों की तरफ से इलाज भी मुहैया कराया गया है। इतना ही नहीं आने वाले सप्ताह में भी मुंह से संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों को चिकित्सक प्रमुखता के आधार पर देखेंगे। बताया जा रहा है कि मुंह के कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दंत चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने अभियान चला रखा है।
शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद और सीएमएस प्रो. राजन भटनागर के दिशा निर्देश पर की गई। जिसके तहत मरीजों को मुंह के कैंसर और इसे पैदा करने वाले सामान्य कारणों के बारे में शिक्षित किया गया। दंत चिकित्सा की प्रो.शैली महाजन ने विभिन्न मौखिक घावों, उपलब्ध विभिन्न उपचार विधियों के बारे में बात की और तम्बाकू सेवन (धूम्रपान और धूम्रपान रहित दोनों) की आदतों को रोकने के महत्व पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पद्मनिधि अग्रवाल ने रोगियों को बताया कि समय पर विशेषज्ञों के पास जाने से लोगों की जान बचाई जा सकती है।
फैकल्टी और रेजिडेंट्स द्वारा इम्युनोफ्लोरेसेंस का इस्तेमाल करते हुए एक नॉन-इनवेसिव लेटेस्ट डिवाइस "ओरल स्कैन" का भी इस्तेमाल किया गया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मुंह के छाले कैंसर के हैं या नहीं। ओरल केयर में मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए दवाओं, माउथवॉश का वितरण भी किया गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : एकेटीयू के कुलपति पीके मिश्रा हटाये गए
