आईटी क्षेत्र में अमेरिका की सिलीकॉन वैली से आगे है भारत: अनुराग ठाकुर

आईटी क्षेत्र में अमेरिका की सिलीकॉन वैली से आगे है भारत: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर/शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में भारत कई मायने में अमेरिका की सिलिकॉन वैली से भी आगे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से उपलब्ध है जबकि बाकी देशों के पास अभी भी यह कागजों पर है।

यह भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ अपने पीछे एक ‘विवादित’ विरासत छोड़ गए : सामरिक मामलों के विशेषज्ञ

रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ठाकुर ने शनिवार रात को ऊना में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि देश आज डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें ‘‘चायवाले से लेकर रेहड़ी वाले’’ तक सभी इंटरनेट की मदद से अपना कारोबार कर रहे हैं।

भाजपा नेता ठाकुर ने दावा किया कि नौ साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब महंगाई 12 फीसदी थी और ‘‘भ्रष्टाचार’’ का बोलबाला था और आज जब अमेरिका जैसे देश 8.3 प्रतिशत की महंगाई दर से जूझ रहे हैं, तब भारत की महंगाई दर 5.7 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या करीब 90,000 है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के कठिन समय में देश की जनता को 220 करोड़ कोविड-रोधी टीके निशुल्क लगवाए और 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर 80 करोड़ गरीबों को 28 महीने मुफ्त अनाज दिया है।

यह भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में हुआ, 2005 की भारत यात्रा के दौरान किया गया था जन्म प्रमाणपत्र भेंट 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बरेली: ब्रेल और विजन किट से पढ़ेंगे दिव्यांग बच्चे, पूर्ण व अल्प दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अलग- अलग दी जाएगी किट
मुरादाबाद: रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पीलीभीत: युवती को थाने लेकर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, बोले- धर्म परिवर्तन की थी तैयारी
बरेली: लॉटरी सिस्टम से 400 पात्रों का चयन, खिले चेहरे, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों को मिलेगा आशियाना
मुरादाबाद: बेटी 12 दिन से लापता...दरोगा जी सुन नहीं रहे, थाना समाधान दिवस में पहुंची मां
संभल: पीएम मोदी का सपोर्टर बता ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

Advertisement