Road Accidents: चीन में सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत, 66 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत में एक राजमार्ग पर शनिवार को पांच सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 66 अन्य घायल हो गये। क्षेत्रीय सड़क यातायात पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कई वाहनों की एक-दूसरे से टक्कर स्थानीय समयानुसार कल शाम करीब पांच बजे हुई। 

पुलिस ने कहा कि एक एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटनाओं में कुछ वाहनों में आग लग गई। सड़क यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “लगभग 10 मिनट के भीतर पांच यातायात दुर्घटनाएं हुईं, एक दुर्घटना जिसमें सात वाहन शामिल थे उसमें सात लोग मारे गए थे। 

बाकी तीन दुर्घटनाएं क्रमशः 11, 10 और नौ वाहनों से जुड़ी थीं, जिनमें से प्रत्येक में तीन मौतें हुईं। एक अन्य दुर्घटना, जिसमें 12 वाहन शामिल थे, में कोई हताहत नहीं हुआ। इन दुर्घटनाओं में 66 लोग घायल हुए हैं।” राजमार्ग के उस हिस्से पर सड़क यातायात फिर से शुरू हो गया है जहां दुर्घटना हुई थी। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- एक ऐसा गांव जहां सबके पास है अपना प्लेन, उसी से जाते हैं नाश्ता करने

संबंधित समाचार