रायबरेली: सुंदरकांड की प्रतियों का वितरण कर संघ ने मनाई संत रविदास जयंती 

रायबरेली: सुंदरकांड की प्रतियों का वितरण कर संघ ने मनाई संत रविदास जयंती 

लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। नगर के अटल चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण विभाग के तत्वाधान में संत रविदास  की जन्म जयंती बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई और इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के सुंदरकांड की पुस्तक लोगों को सप्रेम भेंट की गई। 

इस अवसर पर धर्म जागरण जिला सहसंयोजक सुशील शुक्ला ने कहा कि  संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग राजनीतिक कुंठा से भ्रमित होकर भगवान श्री राम की गाथा से ओतप्रोत श्री रामचरितमानस पाठ के बाबत भ्रांतियां फैला रहे हैं उनके कुत्सित विचारों से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। 

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ,संगठन महामंत्री शिवम गुप्ता, धर्म जागरण जिला विधि प्रमुख अशोक शुक्ला, परियोजना प्रमुख देवेंद्र अवस्थी, भाजपा नेता शिव प्रकाश पांडे , देवेश अग्निहोत्री, अतुल त्रिपाठी, याकूब खान, रमाशंकर बाजपेई, रणविजय सिंह ,यशपाल सिंह, आदित्य वर्मा,सागर निर्मल, संदीप फिजा, परवेज अहमद, सुरेंद्र गुप्ता, देबी कुमार गुप्ता, लक्ष्मी शंकर हेलवाई, आयुष बाजपेई,राजेश धानुक, विमल धानुक आदि लोगों ने भी संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया है।

ये भी पढ़ें -Breaking News: सुलतानपुर में भिड़ी पूर्व विधायक की गाड़ी, तीन की मौत, सात घायल, बाल-बाल बचे सपा नेता