सुलतानपुर : हादसे में तीन की मौत और सात लोग घायल,पसना में बधाई देने जा रहा था परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हादसे में घायल दो की हालत अभी और गंभीर

अमृत विचार, सुलतानपुर। अखंडनगर थाना क्षेत्र के ब्लाक गेट के पास रविवार की शाम हुए बड़े हादसे में हुई तीन की मौत सात लोगों के घायल होने से एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। अखंडनगर के पसना में राजीत के यहां हुए पुत्र की खुशी मनाने फूलपुर आजमगढ़ से रिश्तेदार आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए है। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे जब हादसा हुआ उस समय समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक भगेलू राम अपने क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। उनके दो वाहनों का काफिला अखंडनगर ब्लाक गेट से 100 मीटर पहले ही पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एक स्कार्पियो की काफिले में शामिल पीछे वाली कार (टाटा एक्सा) से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में विधायक के काफिले के वाहन पर सवार राम आसरे यादव (70) निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखंडनगर और इसी गांव के दिलीप कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सामने वाले वाहन के ड्राइवर हरिकेश (25) निवासी इब्राहिमपुर, थाना फूलपुर, जिला आजमगढ़ की भी मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल है।

घायलों में सिकंदर (35) निवासी पसना अखंडनगर, राजदेव वर्मा (60) पहाड़पुर अखंडनगर, महेंद्र यादव (65) बढ़ौरा ख्वाजापुर अखंडनगर, राकेश पांडेय (32) जगदीशपुर थाना अखंडनगर, मोहनलाल (50) पटजा पहाड़पुर अखंडनगर और सामने वाले वाहन पर सवार सचिन (22) व गुड्डू (22) निवासीगण विशाखा, थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ शामिल है।

सभी घायलों की हालत गंभीर देख अखंडनगर सीएचसी से अंबेडनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विधायक के वाहन में पीछे से हल्की खरोच आई है। वहीं, बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल रामकेश पांडेय व महेंद्र यादव को अंबेडनकर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जाता है आजमगढ़ से पसना गांव में रामजीत के यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई देने के लिए रिश्तेदार आ रहे थे। हादसा होने से खुशी का माहौल गम में बदल गया है।

मौके पर पहुंचे डीएम एसपी

सूचना पाकर जिले के पूर्वी क्षोर के सबसे अंतिम ब्लाक अखंडनगर सीएचसी पर डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल व घटनास्थल का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि हादसे में तीन की मौत और सात लोग घायल हुए है। जिनकी दुखद मृत्यु हो गई उनके शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए पुलिस कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्रधान के साथ मिलकर एसडीएम उनके आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कागजात तैयार करा रहे है। डीएम ने बताया कि जो लोग घायल उन्हें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल नजदीक होने के नाते वहां भेजा गया है। वहां पर समन्वय स्थापित कर बेहतर इलाज कराया जा रहा है।

सपा नेता की थी दुर्घटना वाली टाटा एक्सा कार

पूर्व विधायक भगेलू राम के वाहन के पीछे चल रही दुर्घटनाग्रस्त टाटा एक्सा कार समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राम सूरत प्रजापति की थी। दुर्घटना के समय वे पूर्व विधायक के वाहन में उनके साथ सवार थे। गनीमत रही कि वे अपने वाहन में नहीं सवार थे। इस हादसे में पूर्व विधायक के वाहन के पीछे हल्की सी खरोच भर आई है। दो वाहनों के साथ सपा नेता कादीपुर से अखंडनगर की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : दो लग्जरी कार की टक्कर में तीन की मौत, सात घायल

 

संबंधित समाचार