Beyonce ने 32वां Grammy Award जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गायिका बियॉन्से ने इस साल के ग्रैमी में 4 अवॉर्ड जीते और वह सबसे अधिक पुरस्कार (32 ग्रैमी अवॉर्ड) पाने वालीं कलाकार बन गई हैं

लॉस एंजिल्स। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में हैरी स्टाइल्स के हैरीज हाउस ने ऐल्बम ऑफ द इयर व बेस्ट पॉप वोकल ऐल्बम का जबकि लिज़ो के अबाउट डैम टाइम ने रिकॉर्ड ऑफ द इयर का पुरस्कार जीता। मिस्टर मोराल ऐंड द बिग स्टेपर्स' ने बेस्ट रैप ऐल्बम और टेलर स्विफ्ट की ऑल टू वेल: द शॉर्ट फिल्म ने बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवॉर्ड जीता।

गायिका बियॉन्से ने इस साल के ग्रैमी में 4 अवॉर्ड जीते और वह हंगेरियन-ब्रिटिश कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार पाने वालीं कलाकार बन गई हैं। उन्होंने अपनी ऐल्बम 'रेनेसन्स' और इसके गानों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार जीते और अब तक 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड 2023 की घोषणा हो गई है। लॉस एंजिल्स में अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जहां कई सारे दिग्गज सिंगर्स और म्यूजिशियन्स ने परफॉर्म किया और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में हर बार की तरह इस बार भी बियॉन्से छाई रहीं और वे ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर बन गईं। सिंगर को इस बार बेस्ट डांस/इलेक्ट्रिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें :  Grammys Awards 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में भारत की गूंज, संगीतकार Ricky Kej को तीसरी बार मिला सम्मान

बियॉन्से म्यूजिक वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं और अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उनके टैलेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि म्यूजिक से जुड़े सबसे बड़े अवॉर्ड शो में बियॉन्से ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने का कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने 31 अवॉर्ड जीतने वाले सर जॉर्ज सोल्टी को पीछे छोड़ा। अवॉर्ड सेरेमनी में बियॉन्से शीमरिंग कर्व-हगिंग गाउन में नजर आईं और गॉर्जियस लग रही थीं।

इस खास मौके पर बियॉन्से ने खुशी जाहिर की और कहा, मैं ज्यादा इमोशनल होने की कोशिश नहीं कर रही हूं। बस मैं इस रात को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं। बियॉन्से ने 41 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की. सिंगर अपने अब तक के करियर में कुल 88 नॉमिनेशन्स हासिल कर चुकी हैं जिसमें से उन्होंने 32 जीते भी हैं. बियॉन्से की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है।

भारत भी ग्रैमी अवॉर्ड में काफी सम्मान हासिल कर चुका है। अब तक कुल 18 भारतीय को ग्रैमी से नवाजा जा चुका है। साल 2023 में भी भारत के लिए खुशी की खबर है। रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। ये रिकी केज का तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इसके अलावा इस बार अनुष्का शंकर और नोराह जोन्स को भी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उनकी झोली में अवॉर्ड नहीं आ सका।

ये भी पढ़ें :  Grammys Awards 2023 : भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की बनाई ड्रेस में नजर आईं Cardi B, जीता सबका दिल    

संबंधित समाचार