बरेली: 7 फरवरी से होगा शकुंतला देवी स्मृति प्रीमियम 20-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का आयोजन
बरेली,अमृत विचार। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में स्पोर्टस स्टेडियम में शकुंतला देवी स्मृति बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का आयोजन 7 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन के बारे में क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना सचिव प्रशान्त रायजादा ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें रणजी और राष्ट्रीय टीम में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें शामिल हैं। टीमों के सभी खिलाड़ियों को क्लब द्वारा कलर किट प्रदान की जायेगी वहीं विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार रूपये नकद धनराशि प्रदान की जायेगी। क्लब द्वारा बरेली के वरिष्ठ क्रिकेटर्स को सम्मानित किया जायेगा।
ये भी पढे़ं- बरेली : बुलेट मोटर साइकिल नहीं दिलाई तो बेटे ने अपनी मां को ही मार डाला
बीसीए के सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट यूपीसीए के नियमों के अनुरूप खेला जायेगा। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आयोजन को लेकर स्तरीय क्रिकेट पिच तैयार की गई है। इस पिच पर शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। क्लब द्वारा युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहित करने का पूरा मौका भी टूर्नामेंट में दिया जा रहा है। दिन में दो मैच आयोजित होंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा। वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, ओपी कोहली, शमीम अहमद उप क्रीडाधिकारी, संजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- तीन दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को बरेली आएंगे मोहन भागवत
